Latest:
Event More Newsजानकारीजुर्म

Crime Breaking : ज्यादा शराब नहीं पीने की समझाइश देना किसान को पड़ा महंगा…चाकू से हमलाकर नौकर ने किया मालिक का मर्डर



धमतरी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी में शराबी नौकर को अधिक शराब नहीं पीने की समझाइश देना किसान को उस समय महंगा पड़ गया, जब नौकर ने चाकू मारकर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।

पुलिस को जानकारी मिली तो घेराबंदी करके आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को शिवनारायण नेताम ग्राम फुड़हरधाप एवं संजय ठाकुर चारामा दोनों केरेगांव थाना पहुंचे। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मृतक रामसम्मुख नेताम 39 वर्ष जो रिश्ते में उनका साढू भाई है। ग्राम फुडहरधाप में खेती कार्य साथ में करेंगे कहकर बुलाया था, तब दोनों मिलकर ग्राम फुडहरधाप में करीबन डेढ़ एकड़ खेत में धान का फसल लगाए है।

जानिए क्या है हत्या की वजह

फिलहाल, देखभाल एवं रखवाली के लिए धमतरी के तेजेश्वर तुर्रे को रखा था। वह भी फुड़हरधाप में रहकर खेत में बने झोपड़ी में रहकर रखवाली करता था। उनके साथ रामसम्मुख नेताम के चार एकड़ खेत को ग्राम चारामा निवासी संजय ठाकुर रेग में लेकर तरबूज का फसल लगाया है, जो अपने रखवाली करने के लिए देवेन्द्र कुमार मंडावी निवासी खम्मेश्री अरौद डुबान तथा सुभाष सेठिया निवासी तिरयारपानी को अपने तरबूत फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रहता है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों झोपडी में खाना बनाकर रहते थे तभी 28 फरवरी को शाम करीबन छह बजे तेजेश्वर तुर्रे शराब पीकर आया और झोपड़ी में बैठा था। रात्रि करीबन आठ बजे रामसम्मुख नेताम खेत में बने झोपड़ी में तेजेश्वर तुर्रे को खाना खाने के लिए बुलाने झोपड़ी में गया था। कुछ देर बाद मैं भी खेत में बने झोपड़ी में गया देखा तो तेजेश्वर तुर्रे अत्याधिक शराब के नशे में था, जिन्हें रामसम्मुख नेताम द्वारा समझा रहा था कि इतना क्यों पी लिये हो। दिनभर कुछ काम नहीं करते हो बोला।

सब्जी काटने वाले चाकू से किया हमला

दरअसल, रामसम्मुख नेताम कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा, तभी तेजेश्वर तुर्रे काफी गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से रामसम्मुख नेताम के सीने में प्राणघातक हमला किया, जिससे वह कुर्सी सहित जमीन में गिर गया। खून बहने लगा। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर तेजेश्वर तुर्रे फरार हो गया है। इसकी सूचना पर आरोपित तेजेश्वर तुर्रे के विरुद्ध थाना केरेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जुर्म दर्ज कर पुलिस आरोपित को पकड़ने थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर भेजा।

फिलहाल, धमतरी कि ओर भाग रहे आरोपित तेजेश्वर को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपित के पास से चाकू एवं सामान जब्त किया गया। आरोपित का नाम तेजेश्वर महार 21 वर्ष ग्राम बठेना पारा धमतरी निवासी है।