Latest:
local newsPoliticsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीरोजगार

CM साय ने श्रम वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना…अब ग्राम पंचायतों में होगा श्रमिकों का पंजीयन…पढ़ें पूरी खबर



जशपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को जशपुर के ग्राम बगिया से श्रम वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रम वैन जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर श्रमिकों का पंजीयन करेगी।

जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने में सहयोग प्राप्त होगा।

ज्ञात हो कि, श्रम वैन के माध्यम से जिला-जशपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निवासरत असंगठित श्रमिक तथा निर्माणी श्रमिक जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष का पंजीयन श्रमिक वैन के माध्यम से किया जाएगा और श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा।

फिलहाल, जिले में छत्तीसगढ़ भवन एव अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 29 हजार 537 श्रमिको तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत 29 हजार 728 श्रमिको का पंजीयन किया गया है।