Natioal NewsPopular Newsजानकारीविविध

11 मार्च का इतिहास : जापान में सुनामी ने मचाई थी तबाही…भारत के पहले पोत ‘जलऊषा’ का हुआ था जलावतरण…जाने आज के दिन की क्या है खास…पढ़ें आज का इतिहास


History of 11 March :- आज ही के दिन साल 1948 में देश के पहले आधुनिक पोत ‘जलऊषा’ का विशाखापत्तनम बंदरगाह से जलावतरण किया गया. सेठ वालचंद हीराचंद ने 1941 में सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी लिमिटेड बनाई थी. इसे ही आज हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के रूप में जाना जाता है.

शिपयार्ड के लिए नींव का पत्थर 21 जून 1941 को उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने रखा था. स्वतंत्रता के बाद पूरी तरह भारत में निर्मित पहले पोत को सिंधिया शिपयार्ड में बनाया गया था. उसका नाम ‘जलऊषा’ रखा गया था.

इसके अलावा जापान में आया भीषण भूकंप और उसके बाद समुद्र में उठी प्रलंयकारी सुनामी भी इतिहास में प्रमुख घटनाओं के साथ दर्ज है. 11 मार्च 2011 का दिन. जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के पास समुद्र में 9 तीव्रता का भूकंप आया. भीषण भूकंप के बाद सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई और 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के साथ ही संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. यह जापान के इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था.

इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात रामनाथ टैगोर की. साल 1881 में 11 मार्च को कलकत्ता के टाउन हॉल में रामनाथ टैगोर की प्रतिमा लगाई गई. यह पहला मौका था, जब किसी भारतीय की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थान पर स्थापित किया गया.

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 11 मार्च की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-

2011- तोहोकू के नज़दीक भूकंप से जापान में सुनामी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र हादसा हुआ.

2008- पाकिस्तान के लाहौर में दो आत्मघाती विस्फोटों में 26 लोगों की मौत.

2008- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एंडेवर ने अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरी.

2007-  सुनिता ने कोलकाता से वाघा तक के 2,012 किमी के सफर को रिवर्स गियर में गाड़ी चलाकर पूरा किया.

2006- यूनानी संसद ने दाह-संस्कार को अनुमति देने वाले कानून को बहुमत से पारित किया.

2004- स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर हुए बम विस्फोटों में 190 लोगों की मौत, 1200 घायल.

2001- पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन में विश्व चैंपियन बने.

1999- इंफोसिस नैस्डैक इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी.

1990- लिथुआनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की.

1985- सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव सोवियत संघ के सर्वोच्च नेता बने.

1918- मास्को रूस की राजधानी बनी.1689- औरंगजेब ने शिवाजी के पुत्र संभाजी की हत्या की.

1399- दिल्ली सहित उत्तर भारत में मारकाट मचाने के बाद तैमूर लंग ने सिन्धु नदी पार की.