Latest:
Event More News

सरगुजा पुलिस द्वारा थानो मे लंबित समंस, जमानती वारंट, गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु चलाया जा रहा तीन दिवसीय अभियान।🔷 दूसरे दिन तक कुल 425 समंस, 205 जमानती वारंट, 2 गिरफ़्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट की कि गई तमिली।🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा आज दिनांक कों भी उक्त अभियान के तहत लंबित समंस वारंट किये जाएंगे तामिल

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय समेत समस्त थाना/चौकी मे लंबित समंस, जमानतीय वारंट, गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु तीन दिवसीय अभियान चलाकर अधिक से अधिक समंस एवं वारंटो की तमिली करने हेतु निर्देशित किया गया था।

⏩ अभियान के तहत दो दिनों के भीतर थाना कोतवाली द्वारा 04 स्थाई वारंट, 27 जमानतीय वारंट, 109 समंस, तमिल किया गया, थाना गांधीनगर द्वारा 30 जमानतीय वारंट एवं 26 समंस तमिल किया गया, थाना मणीपुर द्वारा 12 जमानतीय वारंट, 44 समंस, थाना लखनपुर द्वारा 02 गिरफ़्तारी वारंट 24 जमानतीय वारंट, 33 समंस, थाना लुन्ड्रा द्वारा 09 जमानतीय वारंट एवं 14 समंस,थाना दरिमा द्वारा 02 जमानतीय वारंट, 26 समंस, थाना उदयपुर द्वारा 13 जमानतीय वारंट एवं 33 समंस, थाना धौरपुर द्वारा 05 जमानतीय वारंट एवं 05 समंस,थाना बतौली 22 जमानतीय वारंट, 40 समंस, थाना सीतापुर द्वारा 36 जमानतीय वारंट एवं 50 समंस, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 10 जमानतीय वारंट एवं 14 समंस, महिला थाना द्वारा 02 जमानतीय वारंट एवं 02 समंस, थाना अजाक द्वारा 04 जमानतीय वारंट एवं 01 समंस, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 06 जमानतीय वारंट एवं 17 समंस, चौकी कुन्नी द्वारा 05 समंस, चौकी केदमा द्वारा 05 समंस, चौकी केरजू द्वारा 03 जमानतीय वारंट एवं 01 समंस तामिल किया गया हैं, अभियान के तहत कुल 425 समंस, 205 जमानतीय वारंट, 02 गिरफ़्तारी वारंट एवं 04 स्थाई वारंट तमिल किया गया हैं,सरगुजा पुलिस द्वारा उक्त अभियात के तहत आज भी लंबित समंस वारंट की तमिली की जायगी।