Event More News

हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले के आरोपी कों 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

🔷 थाना दरिमा पुलिस पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही
🔷 मृतिका द्वारा वाद विवाद करने से मना करने पर आरोपी द्वारा डंडे से मारकर कारित की गई थी हत्या

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक संजय कुमार साकिन सरमना बतौली हाल मुकाम कर्रा दरिमा द्वारा दिनांक 11/03/24 कों थाना दरिमा आकर सूचना दिया कि दिनांक 11/03/24 के सुबह सूचक कों पता चला कि सूचक की सास फौत कर गयी हैं, सूचक ससुराल जाकर देखा था मृतिका बिहानी बाई मौक़े पर मृत हालत मे पड़ी हुई थी, घर वालो से पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 10/03/24 कों मृतिका का नाती राजू नागेसिया शाम कों घर से बाहर गया हुआ था, जो बाद मे शराब पीकर वापस आया और परिवार के लोगो से वाद विवाद करने लगा, जो मृतिका द्वारा अपने नाती कों वाद विवाद करने से मना किया गया, रोकने टोकने की बात से नाराज होकर राजू नगेसिया अपनी दादी बिहानी बाई कों डंडे से वार कर गंभीर चोट कारित कर दिया हैं, घर वालो द्वारा मना करने पर उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया जो सभी घरवाले मौक़े से भाग गए बाद मे घर वालो द्वारा वापस घर आकर देखा गया तो तो मृतिका बिहानी बाई दर्द से कराह रही थी, जो कुछ देर बाद फौत कर गयी हैं,सूचना पर थाना दरिमा मे मर्ग क्रमांक 20/24 धारा 174 जा. फौ.कायम कर जांच मे लिया गया, मर्ग जांच पश्चात मामले मे प्राप्त हुए तथ्यों के आधार पर मामले मे अपराध क्रमांक 21/24 धारा 302 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी राजू नगेसिया की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राजू नगेसिया उम्र 24 वर्ष साकिन कर्रा तुरीडांड थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक अभय चौबे, दुर्गेश राजवाड़े शामिल रहे।