Latest:
local newsPopular Newsछत्तीसगढ़जानकारीजुर्मधोखाधड़ी

Breaking JASHPUR : जशपुर के कोल्हेनझरिया में मिली पुलिस को बड़ी सफलता…23 किलो गांजे के साथ पति- पत्नी गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार


कोल्हेनझरिया/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अवैध नशा के कारोबार के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत गुरुवार को कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र में 23 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

यह दंपती कार से गांजा की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने गांजा और कार को भी जब्त कर लिया है.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना चौकी में बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. आज ओड़िशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी नम्बर कार से 23 किलो गांजा लेकर लाया जा रहा था.

फिलहाल, कोल्हेन झरिया पुलिस ने गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर नाकेबंदी कर कार से 23 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. गांजा तस्कर ओड़िशा सुंदरगढ़ के तलसरा का रहने वाला है. जब्त गांजा और कार की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताया जा रहा है.