Latest:
Event More NewsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीविविधस्वास्थ्य

CG NEWS : Surajpur Collector प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सोनगरा मे हुआ सामूहिक श्रम दान…डोर टू डोर किया गया कचरा संग्रहण…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh NEWS :- छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर- सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के आदेशानुसार आज दिनाँक 19/04/2024 को ग्राम पंचायत सोनगरा जनपद पंचायत प्रतापपुर में सामूहिक श्रम दान करते हुए डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य समुह,स्वच्छाग्राही समूह की महिलाओं से चर्चा कर कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू कराया गया ।

इसके साथ ही समुह की दीदियों को डोर टू डोर कचरा संग्रहण,एस.एल.आर. एम. शेड में पृथक्करण, सभी हैंड पंपो में सोख़्ता गड्ढा अनिवार्य रूप से हो, कही भी कचरे का ढ़ेर दिखाई न दे,इसके लिये विस्तृत जानकारी दी गई व उन्हें हर घर दुकानों, होटलों व बाज़ार से कचरा इकटठा कर लेने तथा स्वच्छता में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।

इस दौरान जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्जा ने कहा कि जैसा हम अपने घर को स्वच्छ रखते है वैसे ही सभी परिसर, सार्वजनिक स्थल, मंदिर और दफतरों को साफ रखना चाहिए इन सभी सर्वजनिक स्थलों की स्वच्छता हम सब एक जुट होकर करेंगे तो हमेशा स्वच्छता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। हमे अपने आसपास के वातावरण को प्लास्टिक मुक्त करना जरूरी है, इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है।



इसके साथ ही जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्जा के द्वारा स्वच्छता रखने के लिए सपथ भी दिलाया गया। वही सभी को बिना लालच बिना लोभ के आने वाले लोकसभा चुनाव मे मतदान के लिए प्रोत्साहित और रैली निकाल कर मतदान के लिय प्रेरित किया गया।

फिलहाल, सामूहिक श्रम दान मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला समन्वयक संजय सिंह , संदीप श्रीवास्तव ब्लॉक समन्वयक अब्दुल, कालस्टर समन्वयक संजय,आकांशी ब्लॉक फेलो वीनोद प्रजापति,पीओ जनपद पंचायत प्रेम साय पैकरा , अलका एनआरएलएम ,SHG दीदिया ,ग्राम पंचायत सोनगर के सचिव मनु गुप्ता , ग्राम पंचायत सोनगरा के सरपंच झरीलाल पैकरा व अन्य ग्रामीण काफी संख्या मे उपस्थित थे ।