Event More NewsFeature NewsPopular NewsTechonologyघर परिवारजानकारीविविध

आ गया कूलर पंखा…ठंडा- ठंडा, कूल- कूल…कमरे के किसी कोने में हो जाएगा फिट…चालू करते ही फेंकेगा बर्फ जैसी ठंडक…पढ़ें पूरी खबर


Kuhl Exzel Cooling Fan :- देश के तेजी से उभरते आधुनिक बीएलडीसी टेक्नोलॉजी युक्त पंखों के ब्रांड Kuhl ने अब पंखे में ही कूलर जैसी ठंडी हवा और पानी से ठंडी ओस जैसा एहसास देने वाला क्रन्तिकारी पंखा Kuhl नेक्सट-जेन डेजर्ट पंखा एक्सज़ेल एच1पेश किया है। ये पंखा देखने में आम पंखो की तरह एक स्टैंड वाला पेडस्टल फैन है, लेकिन इसकी खासियत है कि ये कूलर को भी मात देता है, और इस पंखे से उसी प्रकार हवा मिलती है जैसे की घर में लगाये गए बड़े डेसर्ट कूलर से, बस फर्क है तो इतना की ये एक पंखा है और घर के किसी भी कोने में थोड़ी सी जगह लेता है ओर ना तो कोई शोर और जिसमें न ही बार-बार पानी भरने का चक्कर है।

Kuhl नेक्सट-जेन डेजर्ट पंखा एक्सज़ेल आपके कमरे को एयर कंडीशनर जैसी जबर्दस्त ठंडक से भर देने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। आधुनिक बीएलडीसी मोटर और रिमोट कंट्रोल के साथ यह पंखा 65 फीसदी बिजली की बचत करता है। इस पंखे से आपका घर न केवल स्टाइलिश बनता है बल्कि आप कमरे में ठंडी और ताजी हवा का आनंद लेते हुए बिजली के भारी भरकम बिलों से छुटकारा भी पाते हैं।

Kuhl एक्सज़ेल एच 1 अल्ट्रासोनिक मिस्ट ह्मूडिफायर से लैस हैं, जिससे ये हमेशा ठंडी हवा का अहसास देता है और इसकी एक और खासियत है की इसके चलने की आवाज कूलर जैसे घर्र घर्र नहीं होती और यह कमरे में तरोताजगी का माहौल बनाते है। इस पंखे रूपी कूलर के शानदार और समकालीन डिजाइन से आपके कमरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। आप रिमोट से इस पंखे को चला सकते हैं। इसमें डिजिटल स्पीड डिस्प्ले के फीचर भी दिया हुआ है |

ज्ञात हो कि, इसमें आपको बार-बार पानी भरने का कोई झंझट नहीं होगा। हालांकि इसका वाटर स्टोरेज टैंक छोटा होता है पर ये आधुनिक टेक्नोलॉजी से पानी का उतना ही यूज़ करता है जितनी कमरे में ठंडक के लिए जरूरत है. ये आपके कमरे को 8 घंटे तक लगातार ठंडा रखते हैं। इस पंखे में मिस्ट ह्यूमिडिफायर है, जिससे आप बिना पानी की बूंदों के कमरे में तरोताजगी महसूस करते हैं, जबकि इस पंखे के कम शोर से शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित होने की गारंटी मिलती है।

दरअसल, बीईई और बीआईएस की पांच सितारा रेटिंग से सत्यापित Kuhl एक्सज़ेल एच 1 सरकार की ओर से तय किए सभी मानदंडों और मानकों पर खरा उतरता है, जिससे गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है। इसके अलावा Kuhl एक्सज़ेल का निर्माण गौरवशाली तरीके से भारत में किया है। इसे केंट की अनुसंधान और विकास की टीम ने विकसित किया है।

फिलहाल, खूबसूरत स्टाइल, आकर्षक परफॉर्मेंस और ऊर्जा की कम खपत की विशेषताओं के संगम के साथ मिलने वाले यह पंखा अमेज़न और Kuhl की आधिकारिक शॉपिंग साइट shop.kuhl.in पर उपलब्ध है। Kuhl एक्सज़ेल एच 1 के साथ अपने घरों को और खूबसूरत बनाइए। यह जहां आपके कमरों को आदर्श रूप से ठंडा रखेंगे, वहीं इससे आपके हर महीने आने वाले बिजली के भारी-भरकम बिलों में भी बचत होगी।