Latest:
Event More News

5वीं ऑल इंडिया नेशनल क्वान की डो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023-24 में पहली बार छत्तीसगढ़ टीम ने 12 गोल्ड मेडल जीते

रिपोर्ट : प्रद्युमन पैकरा

छत्तीसगढ़/सरगुजा- संत अटलानंद कन्वेंट स्कूल वाराणसी बनारस उत्तर प्रदेश में पांचवी मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता संपन्न हुई यह प्रतियोगिता क्वान की डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और उसी के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट टीम भी भाग ली क्वान की डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव सतीश ढुल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया और पदक वितरित किए छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वान की डो संघ के महासचिव अमन गुप्ता ने बताया की इस प्रतियोगिता में हमारे छत्तीसगढ़ से लड़के व लड़कियों ने क्वान की डो मार्शल आर्ट के फूल कांटेक्ट और सेमी कांटेक्ट फाइट दोनों इवेंट में खेला और खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन देते हुए 12 गोल्ड मेडल जिते जिसमे मोहम्मद शराफत, रोनिका तिग्गा, प्रिया मालाकार, आर्यन रवि मिश्रा, पुरवांस तिवारी, लकी यादव,आकांक्षा ध्रुव, निधि तिर्की, इशानी भटनागर, सिमी द्रुव, रचना साहू, ठाकुर बहादुर आदि ने गोल्ड मेडल जीता वही 17 सिल्वर मेडल तथागत सिद्धार्थ सिंह, विमल दूधी, अनुकल्प, सुभम साहू, ईशान तिवारी, प्राची, प्रतिभा, आरती साहू, राखी साहू, अरिन सवरूप भटनागर, यथार्थ सिंह, अवनीश कश्यप, अनिका कश्यप, नीलम श्रीवास, छबेली निषाद, इशानी भटनागर, सिमी द्रुव आदि ने सिल्वर मेडल जीता व 11 ब्रोंज मेडल दिव्या राजवाड़े, दीपेश तिग्गा, कुलेश्वर सिंह, जीतू सिंह, भाग्यशाली, आकांशा, राखी साहू, अरिन सवरूप भटनागर, यथार्थ सिंह, अर्णव यादव, आकांक्षा साहू, ठाकुर बहादुर ने आदि ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया छत्तीसगढ़ टीम की ओर से मुख्य कोच अमन गुप्ता, आर्यन रवि मिश्रा, दीपक साॅव, राजू सिंह, वासी ओवैसी गए हुए थे 5वीं ऑल इंडिया नेशनल क्वान की डो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सरगुजा जिले से की पहली बार बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और गोल्ड मेडल मोहम्मद शराफत, रोनिका तिग्गा, प्रिया मालाकार नहीं जीता और सिल्वर मेडल तथागत सिद्धार्थ सिंह ने जीता वह ब्रांच मेडल दिव्या राजवाड़े, दीपेश तिग्गा ने जीता इस सफलता के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वान की डो संघ से अमन गुप्ता, सावित्री तिवारी, वासी ओवैसी, अंजली सिंह और जिला क्वान की डो संघ सरगुजा की ओर से मोहम्मद शराफत, पल्लवी ने सभी खिलाड़ियों और टीम कोच को बधाई दी
यह सब जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश क्वान की डो संघ के महासचिव अमन गुप्ता के द्वारा