Latest:
Event More Newslocal newsRecent News

कोरिया पुलिस का विवादों से है चोली – दामन का संबंध …. पुलिस के संरक्षण में फल – फूल रहे हैं अवैध धंधे

बैकुंठपुर से आदर्श सिंह की रिपोर्ट

कोरिया ज़िले की पुलिस की कार्यप्रणाली पहले भी विवादों से भरा था । अभी ताज़ा मामले में भी एक विवाद को जन्म दे दिया है ।कुछ दिनों पहले कोरिया जिले की पुलिस जुआ और दारू के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमे जिले के कुछ विवादित प्रधान आरक्षक और आरक्षक को लेकर एक टीम बनाकर कार्यवाही किया गया ।इस टीम के सदस्य सभी पिछले 4- 5 सालों से बैकुंठपुर शहर में रह कर डयूटी कर रहे हैं ।इनके कारण ही शहर में जुआ ,सट्टा और दारू का अवैध धंधा जम कर चल रहा और ज्यादा हुआ तो कुछ छोटे धंधा करने वालों के ऊपर कार्यवाही कर बड़े अवैध धंधा करने वालों को सहयोग प्रदान करते हैं ।पूर्व में इनका कई बार शिकायत हो चुकी है लेकिन राजनीतिक पहुँच व अवैध धंधा करने वालों के चलते इनके ऊपर कोई कार्यवाही नही होती और जो ईमानदार पुलिस वाले हैं जिनके चलते सालों से लाइन अटैच होकर बैठे हैं और कुछ तो इनके डर से थानों में अपनी ड्यूटी नही लगवाते कि कहीं ये झूठा आरोप लगाकर फंसवा न दे ।ताज़ा उदाहरण जिले के एक थानेदार ने आरक्षक के चलते अपना ट्रांसफर दूसरे जिले में करवा लिया ।