शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने के मामले मे 01 आरोपी किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ईट किया गया बरामद।
🔷 अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी हैं, जल्द ही अन्य आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया कामकुवेर बघेल साकिन कान्तिप्रकाशपुर नहरपारा थाना अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 16/05/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया उपरोक्त पते पर निवास करती हैं एवं रजपुरी खुर्द मे मायके हैं, प्रार्थिया अपने भतीजी के शादी मे शामिल होने ग्राम रजपुरीखुर्द पूरे परिवार के साथ गयी थी कि घटना दिनांक 15/05/24 कों देर शाम प्रार्थिया का बेटा अभिषेक , रिश्ते की भतीजी सहित प्रार्थिया के नाती नातिन कों बाहर टहला रहा था कि इसकी भतीजी बाद मे घर आकर बताई कि जब इसका लड़का अभिषेक और भतीजी बच्चों के साथ बाहर टहल रहे थे तब कुछ युवक स्कूटी से आकर रुककर बोले कि इतनी रात कों क्यों घूम रहो हो कहते हुए दारू पीने के लिए 1000/- रुपये की मांग करने लगे प्रार्थिया के लड़के द्वारा पैसा नही होने की बात बताने पर उक्त युवकों द्वारा गाली गलौज देते हुए प्रार्थिया के पुत्र के साथ मारपीट किया जाने लगा तभी एक युवक द्वारा ईट उठाकर प्रार्थिया के बेटे कों मारा दिया गया हैं, चोट लगकर खून निकल रहा हैं, बाद मे अन्य परिवारजनों के साथ मौक़े पर जाकर देखे तो प्रार्थिया का लड़का अभिषेक जमीन मे लेटा हुआ था, और चोट लगा हुआ था, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर मामले मे अपराध क्रमांक 330/24 धारा 294, 506, 323, 327,34 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी दिलिप उर्फ़ दादू कों पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम दिलिप उर्फ़ दादू उम्र 20 वर्ष साकिन रजपुरीखुर्द अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त ईट बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले मे अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक दीपक दास, शामिल रहे।