9 जून 2024 को राजमोहनी भवन अंबिकापुर में होगी, Soundik समाज का ऐतिहासिक सम्मेलन , पर्यावरण /जल और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश पर आधारित होगा यह सम्मेलन
अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।
अम्बिकापुर – एक आदर्श समाज के रूप में खुद को स्थापित कर चुके Soundik/सुंडी समाज का एक ऐतिहासिक सम्मेलन आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद 9 जून 2024 को राजमोहनी भवन अंबिकापुर में अपनी संगठन की मजबूती, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक एवं अन्य क्षेत्रों के उत्तरोत्तर विकास के लिए एक ऐतिहासिक सम्मेलन किया जा रहा है।
Soundik समाज का यह सम्मेलन, पर्यावरण की रक्षा, जल है तो जीवन है , बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर केंद्रित होगी।
सर्व विदित हो की सुंडी समाज, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को निभाते हुए कई अच्छे कार्य कर रही हैं,अंबिकापुर सुंडी समाज के द्वारा पिछले कई वर्षों से धार्मिक क्षेत्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारा, छठ पूजा के अवसर पर प्रसाद वितरण, शारदीय और चैत्र नवरात्रि में भी विशाल भंडारे का आयोजन। भागवत कथा, राम कथा, गर्मी की दिनों में पियाऊ, कोविड-19 के समय लाक डाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ समाज के बेटियों का विवाह, समाज के प्रतिभावान और वरिष्ठ लोगों के सम्मान सहित समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे दहेज, असमय मृत्यु पर ब्रह्मभोज और विवाह के अवसर पर मांसाहार पर प्रतिबंध के साथ ही कई अच्छे कार्य कर रही है।
सर्व विदित हो कि सुंडी समाज का संगठन न सिर्फ सरगुजा, पूरे छत्तीसगढ़ बल्कि भारत देश में है। वर्तमान समय में सुंडी समाज एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित हो चुकी है।
सुंडी समाज के द्वारा इस सम्मेलन के संबंध में आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़, बिलासपुर,रायपुर, दुर्ग, कांकेर, बस्तर के साथ-साथ झारखंड प्रदेश के गढ़वा पलामू,लोहरदगा, बोकारो लातेहार,गुमला,रांची के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा प्रदेश सहित कई राज्यों से भी समाज के लोग शामिल होंगे।