छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज के द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया
रायपुर। वर्तमान भारत ।
रायपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज के अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता के द्वारा रायपुर में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री गंगाराम अहीर जी से मुलाकात करके सुंडी जाती को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने हेतु ज्ञापन दिया गया। इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने लिखे अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत सुंडी जाति के लोग आर्थिक, सामाजिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग में 2001 में शामिल किया गया है । जिसका उल्लेख पिछड़ा वर्ग की सूची में है। सुंडी जाती आर्थिक शैक्षणिक रूप से कमजोर हैं, शासकीय सेवाओं में पिछड़ापन है , छत्तीसगढ़ में समाज को आरक्षण के दायरे में लाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार प्रयास कर रही है अतः राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी शासकीय सेवा में भागीदारी मिले इसलिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग में सुंडी जाती को शामिल किया जाए।
इस कड़ी में अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता जी अपने समाज के प्रतिनिधियों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव श्री नरेंद्र दुग्गा जी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव श्री साहू जी से भी सौजन्य मुलाकात कर उन्हें भी अपनी मांग प्रस्तुत की है।
सर्व विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सुंडी समाज एक आदर्श समाज के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है । समाज के द्वारा इन दोनों व्यापक स्तर पर संगठन का कार्य किया जा रहा है,विगत कुछ दिनों में अंबिकापुर , चलगली, बलरामपुर, सूरजपुर,कोरिया, जशपुर, रायपुर, भिलाई,बस्तर सहित कई स्थानों पर समाज के द्वारा महत्वपूर्ण मीटिंग और सम्मेलन करके संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है । इस कार्य में प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता का तूफानी दौरा भी चल रहा है।
09 जून 2024 सुंडी समाज अंबिकापुर का सम्मेलन प्रदेश स्तर पर बहुत ही चर्चित हुआ है, क्योंकि इस सम्मेलन में पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, करें योग रहे निरोग, जल ही जीवन है पर आधारित सम्मेलन को काफी सराहना मिली है। इस कार्य के लिए सुंडी समाज से सरगुजा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता जी को राष्ट्रीय स्तर प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सुंडी समाज के द्वारा जनहित और देश हित में किये जा रहे व्यापक कार्य निः संदेह प्रशंसनीय है । इस कार्य के लिए सुंडी समाज के सभी लोगों को बधाई देना चाहिए ।