Latest:
Event More Newslocal news

छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यसमिति की बैठक में विधायक रामकुमार टोप्पो हुए शामिल

सरगुजा-सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो प्रदेश में आयोजित छत्तीसगढ़ भाजपा कार्य समिति की बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे
छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यसमिति की बैठक रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम आयोजित किया गया था, यह बैठक केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में हुई, इस बैठक में प्रदेश भर से 1500 से ज्यादा नेता शामिल हुए।


इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, कि बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में तेजी से काम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ जल्दी ही ‘पावर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पा लेगा। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में किसानों और छोटे कामगारों के लिए बिजली की उपलब्धता में सुधार आया है।


इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहेंगे।