Latest:
Event More Newslocal news

सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक में, सीतापुर विधायक हुए शामिल

अंबिकापुर। वर्तमान भारत ।

छत्तीसगढ़ / सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक जिला कलेक्ट्रेट परिसर के मीटिंग हाल में बैठक रखा गया था, इस बैठक में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ,जिला कलेक्टर विलास भोस्कर और सरगुजा जिला के तीनों क्षेत्र विधायक उपस्थित रहे, इस बैठक में सरगुजा जिला के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं
इस बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सदस्य विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा सरगुजा जिले के प्राथमिक शालाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है

विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया, कि
प्राथमिक शाला के बच्चों को मध्यान भोजन के संग उबाला हुआ चना और सप्ताह में एक दिन खीर परोसा जाएगा, और वही आंगनबाड़ी के नव निहाल सभी बच्चों को भी एक दिन अंडा व केला दिये जाने को प्रस्तावित किया गया है
मैनपाट पर्यटन क्षेत्र को लेकर भी कुछ फैसले लिए गए हैं मैनपाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण एक अलग ही पहचान रखता है।यहां की खूबसूरती में मैनपाट के झरने चार चांद लगाते हैं। मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किया जा रहे हैं यहां देश का दूसरा बड़ा झंडा पार्क स्थापित होने जा रहा है, जो मैनपाट आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा,
इस DMF के बैठक में मैनपाट के यातायात को लेकर भी चर्चा की गई, जिस प्रकार मैनपाट में आए दिन एक्सीडेंट का मामला सामने आता है, जिसे देखते हुए ,अब यहाँ के आम जनों व पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अब मैनपाट के कई पर्यटन स्पॉट क्षेतमें भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित किये जाएंगे
साथ ही माइंस ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रैकों के लिए एक अलग रोड निर्धारित किए जाएंगे,
यह सभी निर्णय ( डी एम एफ) के बैठक में लिए गए हैं,