चोरों ने संस्कार किड्स स्कूल को बनाया निशाना ,एक भी कमरा नहीं छोड़ा, ताले तोड़कर हजारों का लाइट की वायरिंग उखाड़कर चोरी करते 2 चोर पकड़ाए
रिपोर्ट : रितेश सिदार
रायगढ़ / वार्ड न. 48 मालीडीपा बोईरदादर मे संचालित संस्कार किड्स स्कूल मे चोरों ने रविवार की दोपहर को लगभग 3.30 बजे स्कूल को निशाना बना लिया। चोरों ने पीछे केदिवार कूद कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद स्कूल के सभी कमरों के ताले तोड़ कर कमरों का वायरिग उखाड़ने का काम चालू किये 3 कमरों का वायरिग उखाड़ने के बाद गली का वायरिग उखाड़ने का काम चल रहा था।
आपको को बता दें की
चौकीदार का परिवार भी उसी स्कूल के दूसरा मजिल मे चौकीदार का परिवार रहता है चौकीदार के बेटे की शूजबुझ से दोनों नाबालिक चोर पकड़ा गए।
जब प्रधानाध्यापिका व स्टॉफ के साथ वहां पहुंचीं तो नजारा देखकर दंग रह गईं। कक्षों के ताले टूटे पड़े हुए थे और कमरों के अंदर वायरिंग तार उखड़ा बिखरा हुआ था। बता दें कि इससे पहले भी चोरों ने इस स्कूल में चोरी की कोशिश की थी। तहरीर के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की व चोरों के परिजनों को बुलाकर समझाइए देकर चोरों को छोड़ दिया गया ये दोनों चोर मोदी नगर, अम्बेडकर आवास निवासी बताया जा रहा था लोगो ने बताया की ये पहले भी कई जगहों पर चोरी कर चुके है