जशपुर के पत्थलगांव में उत्साह का माहौल…मिली बड़ी सौगात…नगर पालिका बनाने की अधिसूचना राजपत्र हुई प्रकाशित…पढ़ें पूरी खबर
पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव को आज सीएम साय ने बड़ी सौगात दी है. दरअसल इस दौरान उन्होंने पत्थलगांव को आज नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने के अधिसूचना को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित की है.
वहीं, जिससे अब पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया को शुरू का दी गई है.जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री साय 14 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुण्यतिथि के दिन ग्राम किलकिला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल ही हुए थे.
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1833818402198011929
पत्थलगांव में उत्साह का महौल
फिलहाल, इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने के संदर्भ के घोषणा की थी.वहीं अब इस अधिसूचना के जारी होने बाद से अब पत्थलगांव में उत्साह का महौल बन गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय के द्वारा किए गए इस घोषणा के बाद यहां के लोगों ने नगर पालिका बनाने के विचार को लेकर धन्यवाद दिया है.
<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>