डॉक्टर की घिनौनी हरकत…टॉयलेट में कैमरा लगाकर महिलाओं की लेता था अश्लील वीडियो…फिर करता था ये काम…पढ़ें पूरी खबर
National Crime Desk : राजस्थान के सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा हुआ था। जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने तुरंत छापा मारकर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के पास से 4 पैन ड्राइव और अश्लील वीडिया भी बरामद किए है।
यह पूरा मामला सीकर के एक फिजियोथेरैपी सेंटर का है। यहां पुलिस को लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगे होने की शिकायत मिली थी।
फिलहाल, खबरों की मानें तो अस्पताल की ही एक महिला कर्मचारी ने ही पुलिस से आरोपी डॉक्टर की शिकायत की थी। महिला कर्मचारी का कहना है कि डॉक्टर रोजाना सुबह-सुबह सेंटर पहुंचता था और टॉयलेट में घूसकर कैमरा बदलता था। यही नहीं आरोपी पहले के कैमरे का सारा डेटा अपने घर ले जाता था।
इसी को लेकर महिला कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में छापेमारी की।
दरअसल खबरों की मानें, तो पुलिस ने डॉक्टर के केबिन में रखे बैग से भी एक और हिडन कैमरा बरामद किया है। इसके साथ ही डॉक्टर के बैग से चार पेन ड्राइव भी मिली है। इन पेन ड्राइवों में पुलिस को कुछ अश्लील वीडियो मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया और अब पूछताछ कर रही है।
फिलहाल, पुलिस को शक है कि इस घटना में और लोग भी शामिल हो सकते हैं, फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>