Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

Jashpur Breaking : सबकी जान खतरे में डाला बस ड्राइवर…पानी से लबालब पुलिया को यात्रियों सहित किया उस पार…देखें Video…पढ़ें पूरी खबर


जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आ रही है।यहाँ एक यात्री बस ने कई यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया । पानी से लबा  लब पुलिया को यात्रियों सहित पार करने का जोखिम उठाने की तस्वीर अब सामने आ रही है ।

दरअसल, जशपुर सन्ना मार्ग पर बस चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ा खतरा पैदा हो गया। ईब नदी के किनारे पानी से भरी सड़क पर बस को पार किया गया, जिसमें कई दर्जन यात्री सवार थे। यह लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। सन्ना जशपुर मार्ग पर सोनक्यारी के पास स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां लगातार जल भराव हो रहा है। इस मामले में बस चालक की लापरवाही सामने आई है ।

फिलहाल, देखने वाली बात ये होगी कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ?

यहां देखें वीडियो-




—–><०००><—–