Latest:
Event More Newsछत्तीसगढ़

पंचायत सचिव के खिलाफ पंचों का हल्लाबोल…लगाए लाखों रूपए के गबन का आरोप उच्चाधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग..पढ़ें पूरी ख़बर

जशपुर / वर्तमान भारत

छत्तीसगढ़ प्रदेश की कमान जैसे ही जशपुर के माटी पुत्र श्री विष्णु देव साय जी को सौंपी गई, लगा जैसे प्रदेश के साथ ही साथ जशपुर जिले के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में भी सुशासन अपनी जगह बना लेगी पर हाय रे पाठक्षेत्र की किस्मत !
सुशासन के लिए सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद कुछ कर्मचारी पदाधिकारी अपनी रोटी सेंक ही जाते हैं और गरीब ग्रामीणों के उत्थान के लिए मिले पैसों को मिलजुल कर ढकार जाते हैं !

ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरधापाठ से आया है जहां पदस्थ पंचायत सचिव बितुल सिदार के विरुद्ध पंचायत पदाधिकारियों (पंचों) तथा ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और साक्ष्य समेत विकासखण्ड मुख्यालय बगीचा के उच्चाधिकारियों को पंचायत सचिव के कारस्तानियों की जानकारी आवेदन के रूप में देकर उचित कार्रवाई की मांग की है !
आवेदन में पंचों एवं ग्रामीणों ने पंचायत सचिव बितुल सिदार के द्वारा किए गए सिलसिले वार गबन की जानकारी दिन तारीख और बहाने के साथ अंकित की है !
अब देखना है कि विकासखण्ड मुख्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा पंचायत सचिव महोदय पर क्या कार्यवाही की जाती है ? पर एक उचित शंका है कि कहीं किसी बड़े राजनेता के फोन के बाद सचिव पर होने वाली जांच या कार्यवाही कहीं टल न जाए परन्तु यदि ऐसा होता है तो विष्णु जी के राज में सुशासन की उम्मीद रखना बेमानी हो जाएगी !