कलेक्टर ने लम्बे समय से नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जशपुर । वर्तमान भारत
बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित कर्मचारियों की कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों से मांगी जानकारी
जशपुर 5 नवंबर 24/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी विभाग प्रमुखों को लम्बे समय से नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत किए और बीना सूचना के कार्यालय नहीं आने वाले और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने वालों की जानकारी मांगी और ऐसे कर्मचारियों को नोटिस देकर कारवाई करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा जशपुर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है। जिले में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना जरूरी। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करना जरूरी है।