जशपुर:खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में निगरानी हेतु टास्क फोर्स गठित
जशपुर । वर्तमान भारत
जशपुरनगर 12 नवम्बर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी केन्द्रों में अन्य राज्यों के अवैध धान की विक्रय व परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने करने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने व सतत निगरानी हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी और फसाबहार विकासखण्ड क्षेत्रों में निगरानी हेतु खाद्य अधिकारी जशपुर श्री आशीष चतुर्वेदी, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम श्री अनिल सहारे, जिला विपणन अधिकारी जशपुर श्री अजय ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाये श्री अनिल कुमार तिर्की, सचिव मंडी जशपुर श्री अशोक कुमार सिन्हा, मंडी उपनिरीक्षक जशपुर पोलिना खलखो, मंडी उपनिरीक्षक बेरियर लोदाम श्री नर्मदा प्रसाद यादव एवं मंडी जशपुर सहा. ग्रेड-03 श्री सुधीर सिंह टास्क फोर्स में सम्मिलित हैं।
इसी प्रकार बगीचा, कांसाबेल और पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्रों में निगरानी हेतु खाद्य निरीक्षण पत्थलगांव श्री अजय प्रधान, खाद्य निरीक्षक कांसाबेल श्री अनूप कुजूर, खाद्य निरीक्षक बगीचा श्री हेमप्रकाश भारद्वाज, मंडी सचिव पत्थलगांव श्री अशोक विश्वकर्मा, क्षेत्र सहायक मार्कफेड श्री उत्सव नन्दे, क्षेत्र सहायक मार्कफेड श्रीमती शोभा यादव, मंडी पत्थलगांव सहा.ग्रेड-03 श्री विक्रांत एवं श्री तरुण टास्क फोर्स में सम्मिलित हैं।