ब्रेकिंग -सरगुजा के बतौली में महिला कार चालक ने तीन लोगों को रौंदा एक का पैर कटा, दूसरा का स्थिति गंभीर,तीसरा नाबालिक का हालत नाजुक।
जशपुर वर्तमान भारत
सरगुजा-बतोंली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलकोटा में एक महिला कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया जिससे तीनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई है । कार चालक तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रही थी बाइक सवार एक व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया तथा दूसरे का शरीर में गहरा चोटें आने से हालत गंभीर बताया जा रहा है वहीं नाबालिक का स्थिति नाजुक बताया जा रहा है कार में ठोकर मारने के बाद महिला कार चालक ने बस में सवार होकर फरार हो गई है।
घटना शनिवार 7:00 बजे का है बताया जा रहा है कि कार क्रमांक सीजी 14 एमएस 6140 जो तेज रफ्तार से पत्थलगांव की ओर जा रही थी वहीं मोटरसाइकिल सवारों बाइक क्रमांक सीजी 14 एमएस 1408 बतौली से अंबिकापुर की ओर जा रहा था ।
घायलों को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपडेट जारी है……..