Latest:
Uncategorized

विधायक ने पहाड़ी कोरवाओं के बीच मनाया नववर्ष

संवादाता : — प्रदुमन पैंकरा

सीतापुर — विधानसभा क्षेत्र 11 के जुझारू मिलनसार व लोकप्रिय विधायक रामकुमार टोप्पो ने 01 जनवरी 2025 को मैनपाट मण्डल के चुरकी पानी स्थिति शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात वहां के पहाड़ी कोरवाओं और माझी समाज के लोगों को कम्बल , स्वेटर , साड़ी और श्रृंगार सम्बंधित सामान मुहैया कराया इसके बाद सीतापुर मण्डल के पटेर पानी में सेवा निवृत्त शिक्षक संत कुमार के फार्म हाउस में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं का बाल काटा और नहाकर तेल लगाकर साफ सुथरा होने का मंत्र दिया फिर पुरुष और बुजुर्ग को कम्बल , स्वेटर और लूंगी देकर महिलाओं साड़ी श्रृंगार सम्बंधित सामान और बच्चों को कमीज , स्वेटर प्रदान किया इसके बाद आम जन और माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने साफ सुथरा रहने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मंत्र दिया और आने वाले चार वर्षों में स्वच्सुछ , शिक्षित , सुपोषित और समृद्ध विधानसभा का परिकल्पना करते हुए सभी को नववर्ष का शुभाशिर्वाद दिया