Latest:
Event More NewsRecent News

ऐतिहासिक हुआ सुंडी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह ,सुंडी समाज का रहा है समृद्धशाली इतिहास – विष्णुदेव साय ,संगठित समाज ही आगे बढ़ता है – डॉ रमन सिंह

रायपुर – अखिल भारतीय सुंडी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह लोटस रिसोर्ट रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित देश के 15 राज्यों, विदेश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों के सुंडी समाज के कई हजार लोगों कर उपस्थिति में अद्भुत, अविस्मरणीय और ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


इस सम्मेलन का विधिवत शुरुआत अतिथियों के द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज जी के समक्ष पूजा अर्चना करके किया गया। तत्पश्चात् छत्तीसगढ़ राज्य गीत, सरगुजा महिला समिति के द्वारा स्वागत गीत के बाद मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया तथा बाहर से आए हुए सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर समाज सेवी उदय शंकर प्रसाद जी (रांची ) तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में सुंडी समाज का ओबीसी में लाने वाले स्वर्गीय श्री राधा कृष्ण प्रसाद जी को सुंडी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।


सुंडी समाज के इस सम्मेलन में लोटस रिसॉर्ट के खचाखच भरे सामाजिक लोगों के मध्य बोलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने कहा कि सुंडी समाज का एक समृद्ध शाली इतिहास रहा है और यह समाज हमेशा जनहित और देश हित में कार्य करती है , इसी अवसर पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह जी ने कहा कि संगठित समाज आगे बढ़ता है और इस पहल को सुंडी समाज ने बेहतर तरीके से किया है । इसी अवसर पर बोलते हुए कृषि मंत्री राम विचार नेताम जी ने कहा कि मैं सुंडी समाज के लोगों को भली-भांति जानता हूं उनके मध्य रहता हूं और यह समाज देशहित के लिए हमेशा कार्य करती है। इसी अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने कहा कि मैं खुद ही इस समाज से आता हूं और सुंडी समाज एक आदर्श समाज के रूप में जानी जाती है। इस सम्मेलन में समाज के मांग पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा भूमि और भवन बनाने हेतु सहयोग का भी आश्वासन दिया गया।


इस ऐतिहासिक सम्मेलन में सुंडी समुदाय की एकता और उनका अनुशासन देखते हीं बना, इस अवसर पर समाज के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सुंडी रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में हर समय सुंडी एकता जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा और आए हुए सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता जी,

सलाहकार, संयोजक, संरक्षक सभी जिलों के अध्यक्ष और साल सुंडी समाज के हर एक व्यक्ति को इस कार्यक्रम के लिए पूरी-पूरी प्रशंसा की। निःसंदेह गढ़बो तो बढ़वो, अपने लिए, कुछ समाज के लिए सब कुछ करने के उद्देश्य से किया गया यह सम्मेलन अद्भुत, अविश्वसनीय और ऐतिहासिक रहा।कार्यक्रम के अंत में इसे सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया गया ।