Latest:
Event More NewsNewsछत्तीसगढ़

पंचायत निर्वाचन 2025 3 फ़रवरी तक होगा नाम निर्दशन तथा 6 फ़रवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख –

जशपुर वर्तमान भारत

जशपुरनगर 29 जनवरी 2025/ पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया के तहत् आज 29 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए 08 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस अवसर पर आब्जर्वर श्री सुनील चंद्रवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के, उप संचालक कुसुम बड़ा सहित समाज कल्याण अधिकारी टी पी भावे अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
नर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रमों अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 27 जनवरी से 3 फरवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा उपरांत 6 फरवरी तक अभ्यर्थी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।