Latest:
local newsछत्तीसगढ़

गुणवत्ताविहीन मध्यान्ह भोजन पर संयुक्त संचालक ने निलंबन की चेतावनी के साथ प्रधान पाठक को जारी किया शो काज नोटिस !

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

श्री के कुमार ,संयुक्त संचालक ,लोक शिक्षण ,सरगुजा संभाग ने आज विकासखंड अंबिकापुर के प्राथमिक शाला खाला का औचक निरीक्षण किया ।शाला के बच्चों को गुणावत्ताविहीन मध्यान्ह भोजन दिए जाने और शाला में रखे चावल की क्वालिटी ठीक न होने पर संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें शो काज नोटिस जारी किया , साथ ही श्री के कुमार ने मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाली स्व सहायता समूह को

कार्यक्रम से पृथक करते हुए बरती गई लापरवाही हेतु राशि की वसूली के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखा है। श्री के कुमार ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार न करने पर प्रधान पाठक को निलंबित किए जाने की भी चेतावनी दी है ।मध्यान्ह भोजन में पाई गई गड़बड़ी को देखते हुए संयुक्त संचालक ने मध्यान्ह भोजन में किसी प्रकार की उदासीनता न बरतने के संबंध में संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र जारी किया है ।