Latest:
local news

लखनपुर वन परिक्षेत्र के माजा जंगल में पहुंचे 9 हाथियों के दल को लेकर आसपास के वनांचल गावों मे दहशत का माहौल बना हुआ है

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उपसंपादक

लखनपुर वन परिक्षेत्र के माजा जंगल में पहुंचे 9 हाथियों के दल को लेकर आसपास के वनांचल गावों मे दहशत का महौल बना हुआ है।

बता दे कि उदयपुर लखनपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहे गजदल बिते चंद माह पहले मोहनपुर मे एक ही परिवार के एक मासूम सहित दर्दनाक तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं।क्षेत्र के लोग इस सदमे से उबर नहीं पाएं औंर फिर से जंगली हाथियों ने दस्तक दी है। जान मान की हिफाजत के लिए क्षेत्रवासी रतजगा करने को मजबूर हैं वन विभाग ने हिफाजत के लिए दस्ता तैनात कर दिया है। क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल कभी उदयपुर वन परीक्षेत्र के जंगलों में जो कभी लखनपुर वन क्षेत्र के जंगलों में स्वच्छंद विचरण कर रहा है ।और वहां रहने वाले वनवासियों एवं ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।9 हाथियों का दल वन परीक्षेत्र उदयपुर मोहनपुर होकर लखनपुर वन परिक्षेत्र के माजा जंगल मे डेरा जमाए हुए हैं। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंगली हाथियों ने धान मक्का के फसलों को आंशिक तौर पर लगभग 10 एकड़ को क्षति पहुंचाया है। इसके अतिरिक्त वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षित स्थानों पर ले जाया है।हाथी के पास न जाने की हिदायत मुनादी के माध्यम से दी जा रही हैं।जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो।