Latest:
Recent Newsछत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे बन चुका है छत्तीसगढ़ नशे के कारोबारियों के कारण हुई दुखद घटना…

वर्तमान भारत

जशपुर (छत्तीसगढ़)

जशपुर –नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई घटना बेहद ही दुखद और हृदयविदारक है। जब इलाके के लोग लगातार गांजे की तस्करी होने की शिकायत कर रहे थे तो पुलिस क्या कर रही थी। इस घटना ने साबित कर दिया कि प्रदेश की पुलिस टेंडर पर चल रही है। खुद कमाओ-ऊपर देकर आओ नीति पर ही काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सब को पीड़ित व दुखे। है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अवैध नशे का कारोबार चल रहा है। जिस पर पुलिस नकले कसने में नाकाम है। इस समय पर छत्तीसगढ़ में देश में नशे का नेशलन हाइवे बन गया है। देश के अन्य राज्यों में नशे का खैप भी यही से होकर जा रहा है। जिस पर भी प्रदेश सरकार की मौन सहमति है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि सोनिया जी,राहुल जी व प्रियंका जी को प्रदेश में चल रहे नशे के कारोबार पर संज्ञान लेना चाहिये। इसके साथ ही प्रदेश में नशे का कारोबार बंद हो इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निर्देशित करना चाहिये। कांग्रेस हाईकमान को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्ममंत्रियों को घटना की

जानकारी लेने जशपुर भेजना चाहिये। इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिये कि किन परिस्थियों में गाड़ी को जलाया गया है। इस साथ ही दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिये। उन्होंने घटना के मृतकों को 75 लाख आर्थिक मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी व घायलों को 25-25 लाख की सहयोग के बेहतर उपचार की सुविधा दिया जाये। मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की औ घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।