Latest:
Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ न्यूज :- छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक माननीय विनय भगत को सौंपा ज्ञापन..….

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला

छत्तीसगढ़ /जशपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ज्ञापन देने की कड़ी में आज जशपुर विधायक विनय भगत को संघ की जिला इकाई द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए , कांग्रेस पार्टी द्वारा 2018 -19 में अपने घोषणा पत्र में किया गया वादा – कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर सहायक शिक्षक (एल बी ) संवर्ग के वेतन विसंगति दूर किया जाएगा और प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाकाल की गणना कर क्रमोन्नति दिया जाएगा को याद दिलाया । संघ के उप प्रांतध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर , प्रांतीय संगठन मंत्री बालदेव ग्वाला , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य देवंती पैंकरा और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार टांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि सहायक शिक्षक (एल बी ) संवर्ग के साथ बहुत अन्याय हुआ है , तुलनात्मक रूप से व्याख्याता व शिक्षक (एल बी ) संवर्ग में 2 से 3 हजार का वेतन अंतर है जबकि शिक्षक व सहायक शिक्षक (एल बी ) संवर्ग में वेतन अंतर 15 से 20 हजार रुपये का है , इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पूर्णतः कमर कस लिया है , आने वाले दिनों में सिर्फ एक सूत्रीय मांग सहायक शिक्षक (एल बी ) संवर्ग में वेतन विसंगति दूर करने की लड़ाई , हर स्तर पर ठोस रणनीति बनाकर लड़ी जाएगी । आज के ज्ञापन कार्यक्रम में ……

संघ के उप प्रान्तध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर , प्रांतीय संगठन मंत्री बालदेव ग्वाला , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य देवंती पैंकरा , जिलाध्यक्ष संतोष कुमार टांडे , जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गायत्री सिंह , जिला संयोजक विजय शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता, सुधीर बरला , बेलासो मैडम, जिला सचिव शकील अहमद , जिला कोषाध्यक्ष मोती लाल भारती , जिला संयुक्त सचिव संदीप भगत, जिला महामंत्री गजराज महानंद, ब्लॉक अध्यक्ष दुलदुला सबेद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार हेमंत पैंकरा, ब्लॉक अध्यक्ष पत्थलगांव विनोद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष कांसाबेल सीलन साय, ब्लॉक अध्यक्ष कुनकुरी वशिम अली,ब्लॉक उपाध्यक्ष दुलदुला चंद्रशेखर राम,सचिव राजेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामकुमार पैंकरा, सचिव बगीचा नेहरू लाल मांझी,महामंत्री सत्यानंद नाग,चैतू राम दीवान,देवेंद्र सिंह,नरेंद्र राम, हेमंत चौहान ,तहसील उपाध्यक्ष मनोज सोनवानी बगीचा आदि शामिल हुए ।