Latest:
Uncategorized

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने वन विभाग के कर्मचारियों की ली क्लास ……..अवैध कटाई पर जताई नाराजगी…….

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

सरगुजा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज अपनी विशिष्ट कार्यशैली के जाने जाते हैं।वे दुसरे विधायकों और मंत्रियों से ज्यादातर अपने क्षेत्र के लोगों के बीच बिताते हैं। जिसके कारण उनके क्षेत्र से सभी विभागों के अफसर व ठेकेदार उनके नाम से खौफ खाते हैं। इसके पीछे असली वजह है उनकी जन चौपाल, क्षेत्र के लोग बताते हैं कि वह जहां जाते हैं वहां जन चौपाल लगाते हैं ।अपनी रूटीन के तहत अपने शंकरगढ़ क्षेत्र के डिपाडिह खुर्द पहुंचे, तो वहां भी जन चौपाल लगाई ।ग्रामीणों ने अपने विधायक से शिकायत की थी, चोर जंगल की कटाई में लगे हुए हैं ,और फॉरेस्ट गार्ड उनको नहीं रोकते हैं इस पर चिंतामणि महाराज ने संबंधित कर्मचारियों की क्लास ली।चौकीदार ने स्वीकार किया जंगल की लकड़ी की काटाई होता है ,जो मैं उन्हें नहीं रोक पाता। इस पर संसदीय सचिव ने उनकी जमकर खबर ली और भविष्य शिकायत ना आने की हिदायत दी । ग्रामीणों ने एक और शिकायत की वन विभाग के अधिकारी अपना फोन बंद रखते हैं या तो नहीं उठाते हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं इसका संज्ञान लेकर उन पर भी कार्रवाई करूंगा।