छत्तीसगढ़

जिले में अवैध धान के परिवहन पर जिला प्रशासन गंभीर,संयुक्त टीम द्वारा झारखंड का 60 बोरी अवैध धान किया गया जब्त…पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान भारत

जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं कुनकुरी एसडीएम बालेश्वर राम के दिशा निर्देश में विगत दिवस जशपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आगडीह में 60 बोरी अवैध धान परिवहन करते हुए जब्त किया गया ।


उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए के जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है ।
जिले के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट पर 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है ।
साथ ही कच्चे रास्तो एवं पगडंडियों पर भी नजर रखी जा रही है , राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों एवं बिचौलियों, कोचियों पर विशेष निगरानी रखा जा रहा है ।
अवैध धान के आवागमन पर रोक लगाने के लिए गोदामों का भौतिक सत्यापन करने सहित छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है ।