Latest:
Natioal Newsस्वास्थ्य

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने रक्तदान कर युवाओं को प्रोत्साहित किया , 82 अधिकारी कर्मचारियो ने किया रक्तदान…

वर्तमान भारत

हमर खून बचाही जिंदगी अंतर्गत 1 दिसंबर बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित न्यू  कंपोजिट बिल्डिंग में आयोजित रक्तदान शिविर करीब रात्रि आठ बजे तक चला जिसमे 82 अधिक्कारी – कर्मचारियों ने रक्क्तदान किया।रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा,सीईओ जिला पंचायत श्री विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियां ने भी रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हमर खून बचाही जिंदगी अभियान के तहत स्वैछिक रक्तदान शिविर की शुरुआत करीब दो महीने पूर्व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में की गई है । शुरुआत से लेकर अब तक लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन तथा समाज के लोगों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर रक्तदान कर रहे है। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा रक्तदान से कोई बड़ा दान नही है -किसी के जीवन मे हम काम आए ऐसा प्रयास हम सभी को हमेशा करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी सामाजिक सरोकार को समझ कर समाज मे अपना योगदान दे सके