Latest:
Event More NewsNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ न्यूज़:- शिक्षक हुये लाबन्द 14 दिसंबर को विधानसभा का करेंगें घेराव ।

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला ( कार्यकारी सम्पादक )

रायपुर ( रायगढ़ ) :- वेतन विसंगति, क्रमोन्नति के लिए 14 दिसंबर को विधानसभा घेरेंगे , शिक्षक संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ की जिला बैठक सम्पन्न, प्रशासन को प्रदर्शन की दी गई सूचना।

सत्तासीन कांग्रेस पार्टी द्वारा जन घोषणा पत्र में शिक्षकों के लिए किए गए वायदे को पूरा करने सहित सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति को दूर करने, शिक्षाकर्मी/गुरुजी/संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से शिक्षकीय सेवा की गणना कर क्रमोन्नति सहित शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ प्रदान करने के अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में 14 दिसंबर 2021 को राजधानी रायपुर में “शिक्षक अधिकार” रैली एवं धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश के समस्त एलबी सवर्ग के शिक्षक 14 दिसंबर को बूढ़ा तालाब धरना स्थल रायपुर में एकत्र होकर प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करेगें।
इस आशय की सूचना आज जिला प्रशासन रायगढ को संघ के द्वारा दिया गया। संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष राज कमल पटेल की अगुवाई में प्रदर्शन की तैयारी जिला स्तर पर लगातार चल रही है। जिसके तहत 09 दिसंबर को जिला कार्यकारिणी का बैठक संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय प्रशासन को सूचना सहित संख्या बल और आवागमन के संबंध में विकासखंड अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों से चर्चा कर अंतिम रूप देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। संघ के प्रांतीय महामंत्री श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती भावना शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कार्तिक चौहान सहित,शैलेंद्र मिश्रा, सूरज प्रकाश कश्यप, नेहरू लाल निषाद, पंकज पटनायक, अनिल गवेल, सुधा यादव, सुरेन्द्र पटनायक,रामप्यारे साहू, पवित्रा गुप्ता, सत्य प्रकाश बेहरा, रवि पटेल, चेतन पटेल, आशा चौहान, मनमोहन मिश्रा, अजब सिंह राठिया, श्रीमती धनेश्वरी नेताम, जानकी पटेल, मुनेन्द्र शर्मा, सुश्री पुष्पांजली, नरेश प्रधान, श्रीमती अंजना साहू, चेतन प्रसाद, नीतू मनहर,भगवती, चंपावती राठिया, निशा गौतम,सुमन,रजनी, रवि पटेल, नीलांबर धिरही, श्रीमती रीता श्रीवास्तव, नीलमणि बाखला, विकासखंड अध्यक्ष चोक लाल पटेल सारंगढ़, दीनबंधु जायसवाल खरसिया, अजय पटनायक तमनार, रामचरण साहू धर्मजयगढ़, अजय वर्गीज घरघोड़ा, रामजीवन नायक बरमकेला, सौरभ पटेल रायगढ़, महिपाल दास महंत पुसौर, शैलेश बेहरा लैलूंगा आदि ने एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षकों से अपने हक और अधिकार के इस लड़ाई में शत प्रतिशत शामिल होने का अपील किया है।
साथ ही 14 तारीख रायपुर रैली की सूचना जिला केलेक्टर,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कार्यालयों में जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल,जिला सचिव सूरज प्रकाश कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रीता श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष रूपेश्वर यादव,सचिव श्याम जी भारती व सुनीता प्रधान विकासखंड पदाधिकारी मीनाक्षी सरकार,भगवती शर्मा,रचना महंत,रेणु दुबे,विद्यावती डनसेना,हेमकुमारी बरेठ,टिकेश्वरी नायक,आदि शामिल हुए।