Latest:
local newsछत्तीसगढ़शिक्षा

आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास और आश्रम स्कूलों में कड़ी देखरेख और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की खुली पोल

बगीचा । वर्तमान भारत

पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम रंगपुर के 7 बच्चे जंगल की जहरीली वनस्पति के दुष्प्रभाव से झुलसेबगीचा : जशपुर जिला अंतर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम रंगपुर के 7 बच्चे जंगल की जहरीली वनस्पति के दुष्प्रभाव से झुलस गए हैं,बेहतर उपचार के अभाव से इन बच्चों के हाथ में गंभीर जख्म भी जल कर हो गया है। घटना के बावजूद विभागीय उदासीनता से सवालिया निशान अब उठना शुरू हो गया है। ज्ञात हो की आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास और आश्रम स्कूलों में कड़ी देखरेख और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की पोल खुलती बगीचा ब्लाक में देखने को मिल रहा है,यहाँ भारी लापरवाही

के कारण छात्रावास में निवासरत 7 बच्चे जख्मी हो चुके हैं। इन बच्चों पर जंगल की जहरीली वनस्पति का दुष्प्रभाव पड़ा है। जिससे बच्चों के हाथ जल कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। छात्रावास अधीक्षक के लगातार नदारद रहने की वजह से घायल बच्चों का उचित उपचार घटना के 5 दिनों बाद भी शुरू नहीं सकी है,जिससे सहायक आयुक्त सहित आदिवासी विकास विभाग के आला अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना अब शुरू हो गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने के दौरान सूचना मिला कि घायल बच्चों का उपचार प्रारंभ किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बगीचा विकास खंड में 50 नन्हे बच्चों के इस आश्रम स्कूल में अधीक्षक की अनुपस्थिति के दौरान भृत्य द्वारा ही देखरेख की जाती है.यहाँ लगातार अधीक्षक के छात्रावास से बाहर रहने की शिकायतें उजागर होती रही हैं।लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इस पर अभी तक कोई कार्यवाही करना विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझा। जिससे छात्रावास अधीक्षक का हौसला और भी बढ़ता गया और आज घटना उपरांत बच्चों का उपचार भी नहीं हो सका है और उपचार के लिए परिजनों को सूचना भेजा गया है। यहाँ पदस्थ भृत्य ने बताया कि आश्रम अधीक्षक के अक्सर गायब रहने से बच्चों की देख रेख में काफी कठिनाई होती है.रविवार को घटना घटित ही है, जिसके बाद उचित उपचार अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जंगल की जहरीली वनस्पति से घायल बच्चों के परिजनों को सूचना देकर स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है।सहायक आयुक्त बी के राजपूत ने बताया की रविवार को बच्चों के साथ हुए घटना की जानकारी उन्हें मिली है,जिसके उपरांत बच्चों का उपचार सोमवार से ही शुरू कर दिया गया है। लापरवाह छात्रावास अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा,कार्यवाही हेतु विभाग के द्वारा प्रस्ताव बगीचा से मंगाया गया है। जल्द ही कार्यवाही आदेश जारी कर दूसरे अधीक्षक को कार्य भार सौंपा जायेगा।