Latest:
कृषिछत्तीसगढ़

मौसम के तेवर बदलते ही आसमान से जमीन पर आया टमाटर का भाव

वर्तमान भारत

कृष्णा मानिकपुरी

मौसम के बदलते तेवर से अब तक आसमान को छू रहे टमाटर के भाव दो ही दिनों में जमीन पर आ गया है। जानकारों का कहना है कि टमाटर के भाव में गिरावट आने का सिलसिला आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा। तेजी से बदले बाजार के इस रूख के पीछे मौसम के साथ स्थानीय बाजार में टमाटर की आवक में तेजी को जिम्मेदार माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि खरीफ सीजन 2021-22 में इस बार टमाटर के आसमान छूते हुए भाव ने एक नया रिकार्ड बना दिया था। नवंबर और दिसंबर माह में आमतोैर पर 10 से 15 रूपए प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर 60 रूपए प्रतिकिलो में खुले बाजार में बिक रहा था। आम उपभोक्ताओं के इस दैनिक जरूरत की सब्जी की बढ़ी हुई कीमत ने खाने का स्वाद बिगाड़ कर रख दिया था। प्रदेश के साथ देश की बड़ी टमाटर मंडियों में शामिल जशपुर में नए रिकार्ड बनाते हुए भाव के पीछे सितंबर और अक्टूबर माह में दक्षिण भारतीय राज्यों में हुई मूसलाधार बारिश को बड़ा कारण बताया जा रहा था। जानकारों का कहना था दिल्ली,उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के बाजार में टमाटर की आपूर्ति मुख्य रूप से बैंगलुरू से की जाती है। लेकिन वहां इस बार मौसम की मार की वजह से खरीफ सीजन की टमाटर की पहली और दूसरी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। नतीजा जशपुर की मंडियों पर पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली,महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की आपूर्ति करने का दबाव आ गया था। मांग के अनुरूप बाजार में टमाटर की आपूर्ति कम होने से भाव में तेजी बनी हुई थी। इससे टमाटर उत्पादक किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा था।