Raigarh NEWS : नशे में धुत चालक ने उड़नदस्ता वाहन से दीवार को किया क्षतिग्रस्त…चालक मौके से नौ दो ग्यारह…पढ़ें पूरी खबर
रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ की रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रुडूकेला अटल चौक मोड़ के पास स्कार्पियो उड़नदस्ता दल सीजी 13 ए यू 0440 ने दीवाल को ठोंकर मार दी।
फिलहाल, ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की उड़नदस्ता लिखे वाहन क्रमांक सीजी 13 एयू 0440 का ड्राइवर नशे में होने के कारण उक्त घटना हुई।
दरअसल, हादसे में घटना स्थल पर खड़े राहगीर बाल बाल बचे है। गाड़ी में सिर्फ चालक था जो मौके से नौ दो ग्यारह हो गया है ।