Latest:
local news

पंचायतों में पीएम आवास,टॉयलेट गोठान सहित कई निर्माण कार्य ठप़..

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

पत्थलगांव,जशपुर- रेत के अवैध खनन व परिवहन पर पूर्णता रोक लगाने के निर्देश के बाद अब इस रोक से सरकारी काम भी पूरी तरह बाधित हो चुके हैं !शहर में नगर पंचायत की शीशी सड़कों के अलावा सामुदायिक भवन,मंगल भवन के काम पूरी तरह से ठप है! सरकारी काम में संलिप्त ठेकेदारों की मानें तो रेत पर रोक लगाने पर सबसे अधिक खामियाजा शासकीय कामों को पड़ रहा है !ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास,शौचालय गोठान एवं अन्य नए निर्माण कार्य बंद करने के कगार पर पहुंच चुके हैं!

दोगुने हुए रेत के दाम

पिछले 1 सप्ताह से रेत के परिवहन पर प्रशासन की सख्ती से नदियों से रेत का परिवहन पूरी तरह रुक गया है! ऐसे में रेत इकट्ठा कर रखने वाले विक्रेता इस मौके को अवसर बनाने से नहीं चूक रहे हैं !शहर में एक निजी मकान के स्वामी ने बताया कि ₹1000 ट्रैक्टर मिलने वाली रेत इन दिनों ₹2000 में मिल रही है !शासन अपनी गलती का ठीकरा रेत परिवहन के कार्य पर फोड़ने का काम कर रही है! पत्थलगांव ब्लॉक की बात करें तो यहां की किसी भी नदी से रेत खनन करने के लिए शासन में लीज नहीं दी है !इसी कारण वाहन चालक एवं रेत का परिवहन करने वाले संचालक नदियों से रेत निकाल कर उसे निर्माण होने वाले स्थल में बेचते हैं !यदि शासन नदियों से निकलने वाली रेत पर निर्धारित रकम या रॉयल्टी फिक्स कर देती है तो परिवहन करने वाले लोगों को इस प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता,पर आज तक जिला प्रशासन ने ब्लाक की किसी भी नदी या रेत घाट के लिए आवंटन नहीं कि! वर्तमान में पत्थलगांव से 40 किलोमीटर दूर टांगरगांव में मात्र एक खदान को लीज दी है! जहां से शहर के विक्रेताओं को किसी भी हाल में संभव नहीं है..!

🔴 गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट