Latest:
local news

शिक्षक भर्ती एवं पोस्टिंग में दलाली कर रहे दो शिक्षक गिरफ्तार ……नियुक्ति एवम पोस्टिंग की भी होगी जांच …

रायपुर । वर्तमान भारत ।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मे शिक्षकों की सीधी भर्ती की पोस्टिंग मामले में दलाली कर रहे दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अभी 925 सीधी भर्ती के शिक्षकों की नियुक्ति की जांच कर रही है। इसी भर्ती में आरोपी शिक्षक नंदकुमार साहू की 8 महीने पहले ही नियुक्ति हुई थी, फिर बिल्हा विकासखंड अधिकारियों द्वारा इसे अटैच कर लिया गया। वहीं दयालबंद संकुल प्रभारी योगेश पाण्डेय भी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिक्षक पाण्डेय का डीईओ कार्यालय के सहायक संचालक से लेकर बीईओ कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क है

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी 210 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति दी गई है। इस दौरान भी संकुल प्रभारी पाण्डेय का सहायक संचालक कार्यालय में आना-जाना था। यही नहीं, 1440 पदोन्नति शिक्षकों की सूची संयुक्त संचालक कार्यालय में आई और यहीं से नियुक्ति दी जा रही है।

भर्ती गड़बड़ी की जांच करने पहुंची रायपुर की कमेटी

संयुक्त संचालक कार्यालय में मंगलवार को रायपुर से दो सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। टीम में संयुक्त संचालक रायपुर एसके भारद्वाज और सहायक संचालक एनके रघुवंशी थे। टीम ने 4 घंटे तक जांच की। सभी दस्तावेज चेक किए। साथ ही बिल्हा बीईओ प्रभारी रजनीश तिवारी, पूर्व बीईओ रघुवीर सिंह राठौर से टीम से पूछताछ की। टीम ने पूछा कि जब कुछ दिन पहले ही शिक्षक साहू की नौकरी में लगी थी तो उसे अटैच क्यों किया गया। कई दस्तावेजों को टीम एकत्रित करके ले गई।

310 शिक्षकों का कर दिया गया है संशोधन

1440 शिक्षकों की पदोन्नति पूर्व माध्यमिक शाला में की गई। इन्हें भी एकल या शिक्षक विहीन में नियुक्ति देनी थी, पर इसमें अधिकांश शिक्षक अतिशेष शिक्षक वाले स्कूल में नियुक्त हुए। जो नहीं हुए थे, उनमें से 550 लोगों ने संयुक्त संचालक कार्यालय में संशोधन के लिए आवेदन किया। इसमें से लगभग 310 का संशोधन कर अतिशेष शिक्षक स्कूल में नियुक्त कर दिया गया।

सूची बनने के बाद विचार किया जाएगा

अभी सभी कार्यालय में सहायक शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। यह काम होने के बाद सभी जगह से अटैच शिक्षकों की जानकारी मंगाई जाएगी। इसके बाद देखा जाएगा कि किसे मूल पदस्थापना वापस भेज सकते हैं। जहां जरूरत होगी, वहां रखा जाएगा। – एसके प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी

डीईओ की स्थापना शाखा में अटैच शिक्षकों की जानकारी नहीं

विकासखंड बिल्हा, मस्तूरी, कोटा और तखतपुर के सैकड़ों शिक्षक अटैच हैं। शिक्षकों का संलग्नीकरण किया गया है। बिल्हा में शिक्षक नंदकुमार साहू के अलावा शासकीय स्कूल बिजौर के आकाश शर्मा, प्राथमिक शाला धूमा के विकास लहरे, प्राथमिक शाला बन्नाकडीह के लक्ष्मण धुरी, प्राथमिक शाला चकरभाठा की नीलम गांगलीवार अटैच हैं।वहीं डीईओ कार्यालय में रवि दिवाकर अटैच हैं। मस्तूरी विकासखंड के दो शिक्षक दो विधायकों के यहां अटैच हैं। कुछ ने जिला पंचायत में अटैचमेंट करवा रखा है। इसके बाद भी सहायक संचालक पी. दासरथी और स्थापना शाखा प्रभारी प्रशांत पाण्डेय ने कहा कि कहां, कितने शिक्षक कब से अटैच हैं, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है।

संयुक्त संचालक व डीईओ हटाए गए, हीराधर को जेडी का प्रभार बिलासपुर

शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच चल रही है। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने संयुक्त संचालक रामसागर चौहान और जिला शिक्षा अधिकारी एसके प्रसाद का तबादला कर दिया है। संयुक्त संचालक चौहान को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग बनाया गया है। बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक का प्रभार आरएन हीराधर को दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रसाद का तबादला संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग बिलासपुर में उपसंचालक के रिक्त पद पर किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा डीके कौशिक को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर बनाया गया है। इसके अलावा पीजीबीटी कॉलेज में 8 सालों से प्राचार्य रहीं डॉ. निशी भांबरी का तबादला एससीईआरटी कार्यालय शंकर नगर किया गया।