Latest:
local news

सारंगढ़: पुराने बोरी मे चावल देने वाले राइसमिलर सावधान ! पुराने बारदानें में होने के कारण चावल का फिर एक लांट अस्वीकृत…

रायगढ़ ब्यूरो

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाई कारपोरेशन के प्रबंधक ने बताया कि – फरवरी में एक राइस मिलर्स के द्वारा चावल का लॉट भेजा गया था लेकिन चावल पुराने बारदानें में होने के कारण उक्त लांट को वापस भेज दिया गया । 3 मार्च को पुरूषोत्तम राईस इण्डस्ट्रीज द्वारा जिलें के उपार्जन केन्द्र सारंगढ़ में लॉट क्रमांक 19130 लाया गया था । जिसमें से कुछ बोरे पुराने पाये गये थे । इसके अतिरिक्त इनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में धान का उठाव नहीं कियेजाने के कारण , प्रथम दृष्टया इनके द्वारा लाये गये उपरोक्त लॉट को अस्वीकृत कर संबंधित पार्टी को तत्काल लॉट उठाव हेतु निर्देश दिये गये है । प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला ने बताया कि – इसके पूर्व भी गणपति राईस मिल द्वारा लाये गये लॉट में कुछ बोरे पुराने होने के कारण अस्वीकृत किये गये थे । जिसे संबंधित मिलर्स द्वारा अपने अस्वीकृत लॉट का उठाव कर लिया गया है । पुरूषोत्तम राईस इण्डस्ट्रीज को भी उपरोक्त अस्वीकृत लॉट को उठाव हेतु निर्देश दिया गया है । लॉट का उठाव कर लिये जाने के उपरांत ही इनका आगामी लॉट स्वीकार किया जावेगा।