Latest:
जानकारी

माना मे सिविल अस्पताल तैयार , फ्री मे होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन , निः शुल्क दवा और भोजन भी

रायपुर । वर्तमान भारत ।

.के.सिंह (संपादक )

जिला अस्पताल पंडरी कैंपस मे चल रहे नेत्र विभाग को अब सिविल अस्पताल माना मे शिफ्ट कर दिया गया है। 150 बेड के इस अस्पताल में 3 नेत्र विशेषज्ञ , 4नेत्र सहायक अधिकारी , 2 नर्सिंग स्टाफ और 2 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां लोगों को अब ओटी और ओपीडी सेवाओं का फायदा मिलेगा। इस अस्पताल में ईलाज शुरू कर दिया गया है और 16 फरवरी को मोतियाबिंद के 2 ऑपरेशन भी किए गए।

इस अस्पताल में मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । मरीज को 4थे दिन छुट्टी कर दिया जाएगा। ऑपरेशन कराने हेतु जाने वालों मरीजों को अपने साथ कुछ जरूरी सामान लेकर जाना होगा जिससे वह तीन दिन वहां रुक सके। मरीज को अपने साथ पानी बोतल , गर्म कपड़े , प्रतिदिन उपयोग आने वाले कपड़े के अलावा यदि कोई पूर्व से दवाई चदल रही हो तो उसकी पर्ची और दवाईयां भी लाना होगा।

मरीज को यह तीन दिन रुकना होगा।पहले दिन मरीज की जांच होगी , दूसरे दिन ऑपरेशन और आंखों में दवाई और चौथे दिन डिस्चार्ज किया जाएगा इस दौरान मरीज को निःशुल्क भोजन और दवाईयां दी जाएंगी।