Latest:
local news

जशपुर समाचार :कुनकुरी वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से बुजुर्ग की हालत गंभीर…

जशपुर। वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर(छत्तीसगढ़ )!वर्तमान भारत !छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी रेंज के अंतर्गत हाथी के हमले में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है! जिसे इलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है! जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है !

जशपुर में हाथी के हमले से बुजुर्ग घायल

घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीकोंबो की चराईमारा की है !बुधवार की रात लगभग 8:00 से 9:00 बजे के करीब 60 साल का बुजुर्ग भुनेश्वर सिंह अपनी बाड़ी तरफ गया !इसी दौरान हाथी बाड़ी में पहले से ही मौजूद था !हाथी ने बुजुर्ग को जैसे ही देखा उस पर हमला कर दिया! हाथी के हमले से भुनेश्वर सिंह की हाथ,पैर और पेट में गंभीर चोटें आई है !चीख-पुकार के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा! ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है !

जशपुर में वनकर्मियों की हड़ताल

पिछले 10 दिनों से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मी हड़ताल पर हैं !जिस वजह से हाथियों के आने जाने की लोकेशन की सूचना ग्रामीणों को सही समय पर नहीं मिल पा रही है !इससे ग्रामीणों में हाथियों से खतरा दिनों दिन बढ़ती जा रहा है !जशपुर जिला हाथी प्रभावित जिला है! गर्मी का मौसम और वन कर्मियों की हड़ताल के कारण हाथी के हमलों में बढ़ोतरी होती जा रही है..!