local news

ग्राम पंचायत जाज के जंगलों में ग्रामीणों पर भालू ने किया जानेवाला हमला , एक ग्रामीण हुआ घायल

सूरजपुर। वर्तमान भारत ।

रोहित कुमार

नहीं पहुंची स्वस्थ्य विभाग की एम्बुलेंस 108

दूसरे व्यक्ति ने भागकर किसी तरह बचाईं अपनी जान

ओड़गी- विकासखंड में इन दिनों भालुओं का आतंक ज़ारी है। दूसरी ओर जंगल जल रहें हैं। पूरी घटनाक्रम ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ गांव जाज की है। जहां पर जंगल में भालू ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार जाज गांव के निवासी अमर सिंह पंडो पिता रूपचंद्र पंडो उम्र लगभग 37 वर्ष अपने साथी बिजेशवर पंडो के साथ रविवार देर शाम लगभग तीन चार बजे जाज जंगल में अपने पालतू पशुओं को चराने गए हुए थे। तभी ग्रामीणों का सामना भालू से हो गया। जिसमें भालू ने अमरसिंह पंडो पर हमला बोल दिया और उसके पैर के जांघ के मांस को नोच दिया व चेहरे पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया। फिर किसी तरह से वह भालू के चंगुल से बचा। भालू हमले की सूचना गांव के लोगों को दी गई फिर ग्रामीणों ने घायल ग्रामीण को लकड़ी का खाट बनाकर ढोकर गांव में किसी तरह लाएं।

नहीं पहुंची स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस 108 वाहन

घायल ग्रामीण की उचित इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल ओड़गी अध्यक्ष नधीर पैकरा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस 108 भेजने के लिए रात लगभग 9 बजे सम्पर्क किया। परन्तु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एम्बुलेंस 108 गाड़ी को नहीं भेजा गया। तभी मानवता का परिचय देते हुए नधीर पैकरा के द्वारा अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान पहुंचाया गया। जहां से जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया गया। फिर वहां से करीब 12 बजे रात को एम्बुलेंस 108 वाहन से जिला अस्पताल सूरजपुर तक पहुंचाया। जहां पर ग्रामीण का ईलाज चल रहा है।