Latest:
local news

सचिव संघ / सरपंच संघ ने सी. ई ओ. जिला पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी 3 सूत्रीय मांगों के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन… …3 दिवस के अंदर मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का दिया अल्टीमेटम ……

बैकुंठपुर । वर्तमान भारत ।

आदर्श सिंह ( जिला ब्यूरो कोरिया )

जिला पंचायत कोरिया के सचिव / सरपंच संघ ने संयुक्त रूप से कुणाल दद्दावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। सचिव संघ / सरपंच संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री , विधायक एवम संसदीय मा. श्रीमती अंबिका सिंह देव , विधायक मा .श्री गुलाब कमरो , विधायक मा . विनय जयसवाल , अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया , उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया , कलेक्टर कोरिया , अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर एवम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर को लिखे अपने पत्र में कहा है कि श्री दद्दावत अपने पदस्थापन काल से ही ग्राम पंचायतों के निरीक्षणों तथा बैठकों सचिवों के साथ दुर्व्यवहार करते आ रहे। अपनी तानाशाही रवैया दिखाते हुए उनके द्वारा सचिवों का वेतन वृद्धि रोके जाने , निलंबन की कार्यवाही किए जाने और निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय भी दूरस्थ कार्यालयों में निर्धारित किए जाने से सचिव असहज महसूस कर रहे है और तथा वे शारीरिक , आर्थिक तथा मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं । सीईओ के ऐसे कृत्यों के विरोध मे सचिव / सरपंचों ने उपरोक्त वर्णित पत्र के माध्यम से निम्न लिखित मांगे की है –

1.निलंबित किए गए सचिवों को तत्काल बहाल किया जाय ।

2. सचिवों का वेतन वृद्धि रोकने का आदेश तत्काल निरस्त किया जाय।

3.श्री कुणाल दद्दावत , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया का तत्काल स्थानांतरण किया जाय।

उक्त ज्ञापन मे सचिवों / सरपंचों ने 3 दिवस के अंदर कार्यवाही न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की बात भी कही है।