Latest:
Natioal News

अब किसानों को मिलेगी राहत भरी सांस… किसानों को मिलेगा 2501 रुपए का सीधा फायदा.. अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

वर्तमान भारत !देश में बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने किसानों को राहत देने का काम किया है !अब किसानों को DAP पर 5 गुना सब्सिडी बड़ा कर दी जाएगी !यह घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कही !साथ ही उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों के साथ हर वक्त खड़ी है !एक किसान ही है जो पूरे देश का पेट पालता है!

उन्होंने कहा कि 2020-21 में DAP के एक बैग पर 512 रुपए की सब्सिडी दी जाती थी !जिसे बढ़ाकर 2501 रुपए कर दिया गया है !सरकार के इस फैसले से अन्नदाता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है !यही नहीं किसानों के हित को लेकर अन्य फैसले भी जल्द ही सरकार करने जा रही है !

आपको बता दें कि कैबिनेट ब्रीफिंग में अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल के खरीफ सत्र के लिए फास्फोरस पोटाश उर्वरकों के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी है !उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में किसानों को बचाने के लिए मोदी सरकार का यह उत्कृष्ट कदम है !सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब वैश्विक बाजार में आपूर्ति प्रभावित होने से कच्चे माल की लगातार कमी हो रही है !इससे फर्टिलाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है !

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल में नक्सल प्रभावित इलाकों में 2G मोबाइल साइट को उन्नत कर 4G में बदलने की मंजूरी दी !इस पर 2,426 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे !उनका कहना था कि मोदी जी का मानना है कि जहां बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जा रही है तो 2G सुविधा को भी 4G में तब्दील किया जाए !देश के 10 राज्यों में 2,542 टावर्स को 2G से 4G में अपग्रेड करने की अनुमति प्रदान की है..!