Newsछत्तीसगढ़

Chhattisgarh News :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने “भूपेश सरकार को उखाड़” फेकेंगे के वादा को लेकर बगीचा में चौथे दिन भी आंदोलन जारी पुरे दफ्तरों में लटका रहा ताला ….स्कूल भी बंद मिडे-मिल भी पड़े ठप ….आज होगी महारैली

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला (कार्यकारी सम्पादक )

रायपुर :- जशपुर/बगीचा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वावधान में पूरे छत्तीसगढ़ में DA एवं HRA की मांग केन्द्र के सामान लागू करने को लेकर समस्त स्कूल ,सभी विभागों के कार्यालय ,मंत्रालय भी बंद कर ताला लटका दिया गया है ,जिससे प्रदेश के बच्चों से लेकर आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 25 जुलाई से 28 जुलाई तक धरना कल 29 जुलाई को महारैली जिला मुख्यालय एवं राजधानी में तब्दील हो जाएगी छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ के ” प्रदेश संगठन मंत्री बालदेव ग्वाला ” ने बताया की यदि 29 जुलाई को महाधरना रैली के बाद भी यदि सरकार माँग पूरा नही करती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिये बाध्य होना पड़ेगा । पंचायत विभाग के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री मदन जायसवाल ने बताया कि यदि हमारे मुख्य माँग डी ए गृह भाड़ा भत्ता केंद्र के सामान नहीं देती है तो हमें सरकार बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लिपिक संघ के जिलाउपाध्यक्ष श्री ओम शंकर ने कहा कि यदि हमारी मांगों को यदि पूरा नहीं करती है तो प्रदेश सरकार को आने वाले समय मे उखाड़ फेंकना है। शिक्षक संघ के सचिव श्री अघन साय केहरी ने कहा जो आज 76 संगठन का समर्थन मिलकर 34% DA /HRA के मांगों के लिए खड़े हैं। सहायक शिक्षक के श्री पुरेन्दर राम यादव ने मंच से कहा कि आज हमारी संकल्प है कि मुख्यमंत्री जी आप को तो डी ए एवं भत्ता तो देना ही होगा वाहन चालक संघ के श्री अर्जुन यादव ,पटवारी संघ के शिवदयाल सिदार ,स्वास्थ्य सयोंजक संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ,शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष नारायण सिंह, जिला सयुंक्त सचिव सन्दीप भगत, प्रदेश सलाहकार सुधीर बरला । वन विभाग के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,महिला बाल विकास संघ के श्रीमती बैजन्ती पैंकरा , श्रीमती सरस्वती यादव आदि भारी संख्या में धरना में शामिल थे।