Latest:
local newsछत्तीसगढ़

जशपुर जिले में जल जीवन मिशन के माध्यम से घर पर ही जल मिलने से ग्रामीणों में दिख रही खुशी

वर्तमान भारत । जशपुर

गांव के पारा मोहल्लों में टेपनल के माध्यम से पहुंच रहा पेयजल

सिकटाटोली के समस्त ग्रामीणों ने घर तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासनन को दिया धन्यवाद

जल जीवन मिशन अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था कर घर-घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत जिले के प्रत्येक गांव, पारा मोहल्ला में टंकी निर्माण, पाइप लाइन विस्तार एवं घर-घर में नल कनेक्शन दिया जा रहा है। जिले के जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम सिकटाटोली में टेपनल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। घर पर ही जल मिलने से ग्रामीणों में प्रसन्नाता व्याप्त हैं। सिकटाटोली के निवासी किशोर एक्का का कहना है उनके मोहल्ले में योजनांतर्गत टंकी का निर्माण कर पाईप के माध्यम से उनके घरों तक पेयजल पहुंचाया गया है। इससे उन्हें सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होता है। उन्होंने बताया कि लोगों के घर-घर में नल लग जाने से समय की बचत हो रही है, जिससे उन्हें समय से काम पर निकलने और घर की देखभाल में भी सुविधा हो रही है। किशोर ने बताया कि पहले पानी भरने के लिए बहुत परेशानी होती थी, घर से दूर स्थित सार्वजनिक हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था, बारिश एवं गर्मी के दिनों में पेयजल प्राप्त करने में कठिनाई होती थी। अब गाँव में ही योजना के द्वारा टंकी निर्माण हो जाने एवं टेपनल की सुविधा प्रारंभ होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। इससे वे सभी बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा टेपनल के साथ ही चबुतरा निर्माण भी किया गया है। जिससे अपशिष्ट जल का उचित प्रबंधन किया जा सके एवं जलस्त्रोत के पास गंदगी न हो। किशोर सहित सिकटाटोली के सभी ग्रामीणों ने घर पर ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।