Latest:
local news

छत्तीसगढ़ समाचार :उल्टी दस्त और सर्दी, खांसी से 21-22 बच्चों की तबीयत खराब…मितानिन की दवा का गलत प्रभाव…पढ़ें पूरी खबर

कोटा ( छत्तीसग़ढ) । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

कोटा (छत्तीसगढ़)वर्तमान भारत ।कोटा तहसील की ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव की पंडरीपानी और दो मुहानी मोहल्ले में उल्टी दस्त और सर्दी ,खांसी बीमारी से 21 से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है।

बताया जा रहा है कि इन बच्चों को मितानिन के द्वारा दवा दिया गया। दवा को प्रयोग करने के बाद बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी ,तो उन्हें नजदीक के अस्पताल में एडमिट किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सभी बच्चों की तबीयत अत्यधिक बिगड़ने लगी तो स्वास्थ्य विभाग कोटा की टीम गांव पहुंचकर बीमारी ग्रस्त बच्चों का चेकअप कराने के बाद कुछ बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोंगसरा में एडमिट किया। वही ज्यादा सीरियस बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर रिफर किया गया।

कोटा विकास खंड चिकित्सा अधिकारी निखलेश गुप्ता का मानना है कि बच्चों की तबीयत किस वजह से खराब हुई है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में सर्वे करने को कहा गया है ।सभी बीमारी ग्रस्त बच्चों को अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है।