Latest:
Event More News

खेल समाचार :27 अगस्त 2022 से एशिया कप का होगा आगाज…28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला…पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान भारत । खेल – कूद ।

गजाधर पैकरा

दुबई (यूएई )वर्तमान भारत । दुबई में 27 अगस्त से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का प्रारंभ होने जा रहा है ।भारत अपना एशिया कप का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगा ।वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती (प्रथम)मैच खेला जाएगा।

ज्ञात हो कि एशिया कप 2022 की 15वें संस्करण की मेजबानी करने का मौका श्रीलंका को मिला था ।लेकिन देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना हाथ पीछे खींच लिया और मेजबानी करने के लिए मना कर दिया है।

भारत की अलावा इस बहुराष्ट्रीय एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इस वर्ष कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं ।जिसमें श्रीलंका ,बांग्लादेश, अफगानिस्तान ,पाकिस्तान की टीम शामिल है।

और वहीं एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड पर इन टीमों के साथ जुड़ेगी ।इन टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी। वही ग्रुप -बी में श्रीलंका ,बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

एशिया कप 2022 का मैच शेड्यूल-:

पहला मैच श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान __27 अगस्त दुबई।
दूसरा मैच भारत बनाम पाकिस्तान __28 अगस्त दुबई।
तीसरा मैच बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान __30 अगस्त शाहजाह।
चौथा मैच भारत बनाम क्वालीफायर __31 अगस्त दुबई।
पांचवा मैच श्रीलंका बनाम बांग्लादेश __1 सितंबर दुबई।
छठवां मैच पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर __2 सितंबर शाहजाह।
सातवां मैच बी 1 बनाम बी 2 __3 सितंबर शाहजाह।
आठवां मैच ए 1 बनाम ए 2 __4 सितंबर दुबई।
नवां मैच ए 1 बनाम बी 1 __6 सितंबर दुबई।
10वां मैच ए 2 बनाम बी 2 __7 सितंबर दुबई।
11वां मैच ए 1 बनाम बी 2 __8 सितंबर दुबई।
12वां मैच बी 1 बनाम ए 2 __9 सितंबर दुबई।
फाइनल मैच 1st super 4 बनाम 2nd super 4 __11 सितंबर दुबई।

भारत के संभावित प्ले इलेवन -:

रोहित शर्मा (कप्तान )केएल राहुल, विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा ,दिनेश कार्तिक ,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा ,आर अश्विन ,यूज़वेंद्र चहल ,रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंड बाय प्लेयर-:श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल ,दीपक चाहर।_

एशिया कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा ।वही मोबाइल पर इस टूर्नामेंट के मैचों का मजा फैंस हॉटस्टार पर भी ले सकते हैं ।सभी मुकाबले भारतीय समय अनुसार 7:30 पर प्रारंभ होंगे।