Latest:
Event More News

CG सरकार का नया पैंतरा: 2 सितंबर तक हड़ताल से वापस आने पर नहीं कटेगा वेतन … GAD ने जारी किया नया आदेश….

रायपुर । वर्तमान भारत ।

छत्तीसग़ढ सरकार ने अपने कर्मचारियों को हड़ताल से वापस बुलाने एक और पांसा फेंका है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में यह कहा गया है कि यदि कर्मचारी 2 सितंबर तक अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो जाते हैं तो हड़ताल अवधि का उनका अवकाश स्वीकृत करते हुए उनका पूरा वेतन भुगतान किया जाएगा। वेतन की कटौती नहीं होगी।

विदित हो कि कल यानी 29 अगस्त को भी हड़ताल पर गए कर्मचारियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ( GAD) एक आदेश जारी किया गया था जिसमें यह कहा गया था कि जो अधिकारी – कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हुए हड़ताल मे शामिल थे किन्तु वर्तमान में हड़ताल मे शामिल नहीं उन्हे हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करते हुए पूरा वेतन भुगतान किया जाएगा किन्तु जो जो अधिकारी – कर्मचारी जुलाई की हड़ताल मे शामिल थे और वर्तमान में भी हड़ताल मे शामिल है उनका वेतन कटौती करने की बात कही गई थी। आज पुनः ये दूसरा आदेश जारी हुआ है। अधिकांश कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपने अधिकारी – कर्मचारियों को हड़ताल से वापस बुलाने इस तरह की पांसा फेंक रही। इस तरह के किसी भी लालच या दबाव मे आकर आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा। सरकार से वार्ता के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।